विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2012

हकीमुल्ला ने अपने लड़ाकों को पंजाब प्रांत में हमले तेज करने को कहा

हकीमुल्ला ने अपने लड़ाकों को पंजाब प्रांत में हमले तेज करने को कहा
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला मेहसूद ने अपने लड़ाकुओं को निर्देश दिया है कि देश की खुफिया एजेंसियों और सैन्य प्रतिष्ठानों जैसे पाकिस्तानी वायुसेना के लाहौर स्थित अड्डे समेत पंजाब प्रांत में हमले तेज करे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख ने ‘अधिकतम नुकसान पहुंचाने’ के लिए पंजाब में हमले तेज करने का फैसला किया है। इन हमलों में प्रांत की राजधानी लाहौर को निशाना बनाने की बात कही गई है।

हिंसा प्रभावित उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके के असद खेल गांव में आयोजित एक गुप्त बैठक में मेहसूद ने लाहौर में वायुसेना ठिकाने और आईएसआई के कार्यालयों, सैन्य खुफिया एजेंसी, खुफिया ब्यूरो और आतंकवाद निरोधक विभाग को निशाना बनाने के लिए ढाई करोड़ रुपये दिए हैं।

समाचार पत्र ने एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान की बैठक में तालिबान के शीर्ष कमांडरों ने हिस्सा लिया। इसमें पुलिस की ‘लाल किताब’ में शामिल कुख्यात आतंकवादी संगठन कारी यासिन गुट भी शामिल है।

एक अन्य खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान पिछले साल कराची में मेहरानी नौसैनिक अड्डे पर हुए हमले की तरह हमले करने की योजना बना रहा है। इस हमले में आतंकवादियों ने 10 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।

खबर में कहा गया है कि आतंकवादियों ने कथित रूप से लाहौर में हवाई ठिकाने का सर्वेक्षण कर लिया है और कुछ स्थानीय कर्मचारी भी आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pak Taliban Chief, Step Up Attacks In Punjab, Hakimullah Mehsud, पाकिस्तानी तालिबान, पंजाब पर हमले करें लड़ाके, हकीमुल्ला मेहसूद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com