विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

उत्तरी वजीरिस्तान में जून से अब तक 910 आतंकी ढेर : पाक सेना

उत्तरी वजीरिस्तान में जून से अब तक 910 आतंकी ढेर : पाक सेना
वजीरिस्तान के ट्रेनिंग कैंप में पाकिस्तानी आतंकी (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को कहा कि हिंसाग्रस्त उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में जून से आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के दौरान 910 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

तालिबान की पकड़ वाले उत्तरी वजीरिस्तान में 15 जून से स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब' चलाया जा रहा है। सेना ने कहा कि अभियान शुरू होने के बाद से 910 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

सेना ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश भर में 82 सैनिक मारे गए तथा 269 सैनिक घायल हुए हैं। सेना के मुताबिक, मारे गए 82 सैनिकों में से 42 की मौत उत्तरी वजीरिस्तान में और 23 की मौत संघीय प्रशासित कबायली इलाके में हुई। शेष 17 सैनिक बलूचिस्तान और कराची सहित देश के शेष भागों में मारे गए।

अब तक सुरक्षा बलों ने मीरनशाह, मिराली, दत्ता खेल, बोया तथा देगान के बड़े शहरों से भी आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। ये शहर आतंकवादियों के गढ़ माने जाते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में आतंकवाद, पाकिस्तान तालिबान, पाकिस्तानी आतंकवादी, पाकिस्तान सेना, Pakistan Militants, Pakistan Taliban, Pakistan Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com