विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2012

सुप्रीम कोर्ट ने गिलानी को दिया भ्रष्टाचार के मामले खोलने का आदेश

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने संकट से घिरे प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अल्टीमेटम देते हुए गुरुवार को उन्हें निर्देश दिया कि वह राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए ‘तत्काल’ स्विस अधिकारियों को पत्र लिखें। इससे सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव गहरा गया है।

न्यायमूर्ति नसीर उल मुल्क के नेतृत्व वाली सात सदस्यीय पीठ ने गिलानी से कहा कि वह कानूनी विशेषज्ञों की सलाह का इंतजार किए बिना स्विस अधिकारियों को पत्र लिखें।

पीठ ने गिलानी को निर्देश दिया कि वह 21 मार्च को अगली सुनवाई में अपने द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।

पाकिस्तान के अटार्नी जनरल मौलवी अनवारुल हक को निर्देश दिया गया कि वह प्रधानमंत्री को ‘तत्काल’ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से अवगत कराएं।

सात सदस्यीय पीठ ने यह भी कहा कि जरदारी के खिलाफ मामलों को खोलने में विफल रहने पर गिलानी के खिलाफ अवमानना का मामला जारी रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट, भ्रष्टाचार, यूसुफ रजा गिलानी, Pakistan, Supreme Court, Corruption, PM Gilani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com