विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2013

पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब करके विरोध दर्ज कराया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने दिल्ली में अपने एक राजनयिक से जुड़े रोड रेज मामले पर भारतीय उप-उच्चायुक्त गोपाल बागले को तलब करके विरोध दर्ज कराया।

यहां के विदेश विभाग ने उप-उच्चायुक्त बागले को दिल्ली की घटना को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया।

पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा, भारतीय राजनयिक से कहा कि इस तरह की घटनांए अवांछित और पूरे द्विपक्षीय संबंधों के लिए खासतौर पर उस वक्त ठीक नहीं है जब दोनों देशों के नेतृत्व संबंधों को सुधारने और सामान्य बनाने का इरादा रखते हैं।

बयान में कहा गया है कि भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अफसोस जाहिर करने के लिए’ आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष को फोन किया और उन्हें मामले की गहन जांच का भरोसा दिया।

उधर, दिल्ली में विदेशमंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि कोई अफसोस नहीं जताया गया है, क्योंकि यह महज एक दुर्घटना का मामला था।

सूत्रों के अनुसार, मथाई ने इस घटना के बारे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष को सूचित किया और कहा कि अगर उनके लोगों को दिल्ली में किसी तरह की सुरक्षा संबंधी चिंता है तो उसका निवारण किया जाएगा।

मथाई ने यह भी सूचित किया कि इस घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार करके पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। सूत्रों ने कहा कि विदेश सचिव की ओर से यह फोन उस वक्त उच्च स्तर के संपर्क को सुनिश्चित करने के लिए किया गया जब पाकिस्तानी उच्चायुक्त इस्लामाबाद और भारतीय उच्चायुक्त बातचीत के लिए दिल्ली में थे। पाकिस्तान का आरोप है कि उसके राजनयिक और ड्राइवर को नई दिल्ली में कुछ लोगों ने पीटा।

दिल्ली में भारत सरकार ने आज कहा कि पुलिस ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई की थी और पाकिस्तान राजनयिक के मामले में पूरा शिष्टाचार बरता।

दरअसल, दिल्ली के बेर सराय में पाकिस्तानी दूतावास के प्रथम सचिव (व्यापार) जिरगम रजा की कार और एक मोटरसाइकल के बीच मामूली टक्कर के बाद हुए झगड़े में रजा को ‘हल्की खरोंचें’ आईं। पाकिस्तानी राजनयिक वसंत कुंज स्थित अपने घर लौट रहे थे।

विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, पुलिस ने सहायता के अनुरोध पर तत्परता से कार्रवाई की तथा घटनास्थल पर तमाशा देखने के मकसद से जमा हुए लोगों की भीड़ से उनको सुरिक्षत निकाल कर ले गई। पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के साथ पूरा शिष्टाचार बरता और वह उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर ले गई। उन्हें चिकित्सकीय मदद दिलवायी और परीक्षण करवाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com