विज्ञापन
This Article is From May 03, 2017

हमारे सैनिकों के शरीर के अंगों को दूसरी तरफ ले जाया गया, नाराज भारत ने पाकिस्‍तान से कहा

हमारे सैनिकों के शरीर के अंगों को दूसरी तरफ ले जाया गया, नाराज भारत ने पाकिस्‍तान से कहा
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो जवानों के साथ बर्बरता की घटना को लेकर भारत ने पाकिस्‍तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया.
भारत ने इस घटना के सबूत पाकिस्तानी उच्चायुक्त से साझा किए.
हमारे पास इस बात के साक्ष्य हैं कि इसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ- भारत
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो जवानों के साथ बर्बरता की घटना को भड़काने की पुरजोर कार्रवाई करार देते हुए भारत ने बुधवार को सख्त लहजे में कहा कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि इस बर्बर, नृशंस और अमानवीय घटना में पाकिस्तानी सेना का हाथ है और इसके लिए जिम्मेदार सैनिकों एवं कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

इस घटना से आक्रोशित भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और इस घटना के सबूत पाकिस्तानी उच्‍चायुक्‍त से साझा किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग ने इस घटना में उनके मुल्‍क की संलिप्‍तता होने से इंकार किया और कहा कि वह उनके संदेश से इस्‍लामाबाद को अवगत कराएंगे."

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल वागले ने पत्रकारों से कहा, 'आज विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर स्पष्ट किया कि सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने को भारत भड़काने की पुरजोर कार्रवाई मानता है और हमारे पास इस बात के साक्ष्य हैं कि इसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ है'. उन्होंने कहा कि एक मई को नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तानी सैनिकों ने इस नृशंस, बर्बरतापूर्ण और अमानवीय घटना को अंजाम दिया जो सभ्‍यता के सभी मापदंडों से परे है. इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है'.

उल्लेखनीय है कि एक मई को पाकिस्तान की 'बार्डर एक्शन टीम' (बीएटी) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर भीतर घुसकर नायाब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर दी थी.

प्रवक्ता ने बताया कि इस नृशंस हत्या से पहले पाकिस्तानी चौकियों से गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी सैनिक कृष्णा घाटी में नियंत्रण रेखा पार करके इस ओर आए. भारतीय सैनिकों के खून के नमूनों और उनकी निशानदेही से स्पष्ट है कि वे आए और फिर इस नृशंस घटना को अंजाम देने के बाद वापस लौटे.

सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि "हमारे सैनिकों के शरीर के अंगों को दूसरी तरफ ले जाया गया" और खून के धब्‍बे वहां पर उन्‍हीं के थे.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: