विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

चीन ने मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के प्रक्षेपण कार्यक्रम के लिए भेजा पाकिस्तानी वैज्ञानिकों को न्योता

चीन ने मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान के प्रक्षेपण कार्यक्रम के लिए भेजा पाकिस्तानी वैज्ञानिकों को न्योता
बीजिंग: चीन ने अगले महीने अपनी मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान का प्रक्षेपण देखने के लिए पाकिस्तान, जर्मनी, फ्रांस, इटली, रूस और यूरोपीय संघ के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया है.

चीन अपने दो अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष भेजेगा, जो वहां कक्षा में स्थापित उसकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला में पहुंच जाएंगे. हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट अखबार की खबर के अनुसार वैज्ञानिकों को अगले महीने चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र से शेनझोउ 11 कैप्सूल (यान) के प्रक्षेपण का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया है.

अंतरिक्ष यान लोंग मार्च 2एफ रॉकेट के सहारे प्रक्षेपित किया जाएगा. यह रॉकेट कल रात प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला तियागोंग-2 को बिना किसी दिक्कत के कक्षा में भेजने वाले रॉकेट की ही तरह है. तियानगोंग-2 के प्रक्षेपण का सरकारी टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया था. चीन पाकिस्तान को उसके अंतरिक्ष कार्यक्रम में मदद देता रहा है. उसने 2011 में पाकिस्तान के संचार उपग्रह पाकसैट-1आर का प्रक्षेपण किया था.

इस्लामाबाद से हाल में मिली खबरों के अनुसार दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की निगरानी की खातिर 2018 में एक दूरसंवेदी उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए करार किया है. सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी पर गुरुवार रात एक टिप्पणीकार ने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, रूस और यूरोपीय संघ के वैज्ञानिकों को निमंत्रित करना अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में चीन के बढ़ते भरोसे को दिखाता है. दोनों अंतरिक्षयात्री कक्षा में स्थित प्रयोगशाला में 30 दिन बिताएंगे.

इससे पहले तियानगोंग-1 पर चीनी अंतरिक्षयात्रियों ने करीब 15 दिन बिताए थे और 40 अध्ययन किए थे. प्रयोगशाला का निर्माण चीन का 2022 तक अपने मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण की कोशिशों का हिस्सा है. 2022 तक अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कार्यावधि समाप्त होने की संभावना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com