विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने की पठानकोट आतंकी हमले की निंदा

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने की पठानकोट आतंकी हमले की निंदा
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर हुए हमले की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि उनका देश सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है।

एक आधिकारिक बयान में उनके हवाले से कहा गया, 'पाकिस्तान पठानकोट हमले सहित सभी तरह के आतंकवाद की निन्दा करता है।' हुसैन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से एक प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे, जिसने उनसे यहां राष्ट्रपति आवास में मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने कहा, पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 'कश्मीरी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के प्रति अपने सैद्धांतिक रुख पर कायम रहेगा जो इसकी विदेश नीति का आधार है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ममनून हुसैन, पठानकोट, भारतीय वायुसेना, आतंकवाद, Pak President, Pathankot Terror Attack, Mamnoon Husain, Indian Air Force, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com