विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

अफगान सीमा के निकट धमाके में पाक सेना के मेजर जनरल की मौत

अफगान सीमा के निकट धमाके में पाक सेना के मेजर जनरल की मौत
स्वात डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल सनाउल्लाह
इस्लामाबाद/पेशावर: पाकिस्तान-अफगान सीमा के निकट खबर पख्तूनख्वाह में शनिवार को हुए आईईडी विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों और एक सैनिक की मौत हो गई।

स्वात डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के पद पर तैनात मेजर जनरल सनाउल्लाह और 33 बलूच रेजीमेंट के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तौसीफ सड़क किनारे हुए विस्फोट में मारे गए। ये अधिकारी अग्रिम सुरक्षा चौकी पर सैनिकों के साथ एक रात गुजारने के बाद लौट रहे थे।

इंटर सर्विसिज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि हमले में लांस नायक इरफान सत्ता की भी मौत हो गई। यह हमला अपर दीर के निकट बिनशाय के निकट हुआ। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की हत्या उस वक्त की गई है, जब पाकिस्तान की नवाज शरीफ सरकार आतंकवादियों के साथ बातचीत की योजना बना रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी मेजर जनरल की मौत, पाकिस्तान में विस्फोट, पाक-अफगान सीमा, खबर पख्तूनख्वाह, बलूच रेजिमेंट, Pak Major General Killed, Baloch Regiment, Khyber Pakhtunkhwa, Blast In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com