विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2011

फैशन शो के दौरान पाकिस्तान के होटल में धमाका

लाहौर: पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में एक होटल में फैशन शो के दौरान हल्का विस्फोट हुआ, जिससे प्रतिभागियों में हड़कंप मच गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि धार्मिक कट्टरपंथियों ने इस धमाके को अंजाम दिया। अधिकारियों ने कहा कि पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में शनिवार को हुए धमाके में जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा इस्लामी जमियत तलबा के सदस्यों के हाथ होने की आशंका है। कम क्षमता वाले इस विस्फोट से होटल में हड़कंप मच गया और कई प्रतिभागियों ने समारोह स्थल छोड़ दिया। हालांकि घटना के बाद भी शो जारी रहा, लेकिन इसे निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही खत्म कर दिया गया। आयोजकों ने बताया कि उन्हें कट्टरपंथियों से धमकी मिली थी और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, विस्फोट, फैसलाबाद, फैशन शो