विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2013

ट्रेन हमले के बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया

क्वेटा: पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में एक ट्रेन पर हमले की घटना के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान आठ आतंकियों को मार गिराया।

बोलन जिले के उपायुक्त अब्दुल वहीद शाह ने बताया, सुरक्षाबलों ने मच्छ और कोलपुर की पहाड़ियों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने आठ आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों द्वारा बोलन जिले में शुक्रवार को रावलपिंडी जा रही जफर एक्सप्रेस ट्रेन में किए गए हमले के बाद यह तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस हमले में चार यात्रियों की मौत हो गई थी और महिलाओं तथा बच्चों सहित 27 लोग घायल हो गए थे।

हमले के बाद सुरक्षाबलों और सशस्त्र आतंकियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ। शाह ने बताया, आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई, क्योंकि पहाड़ी इलाके में आतंकी सुरक्षाबलों के खोज अभियान में बाधा डाल रहे थे। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी करीब पांच घंटे तक चली थी। इस सशस्त्र संघर्ष के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए और अधिक बलों को बुलाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान आतंकी हमला, पाकिस्तान में आतंकवाद, पाक ट्रेन पर हमला, Pakistan Terror Attack, Pakistan Train Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com