विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2011

पाकिस्तान में रैली के दौरान धमाका, छह की मौत

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के बाटाग्राम में एक राजनीतिक सभा के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग- कायदे आजम (पीएमएल- क्यू) के कार्यकर्ता के एक रैली के लिए एकत्र हुए थे। इस सभा को पूर्व संघीय मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता आमिर मुकाम संबोधित करने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रैली की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के निकट आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से जल एवं बिजली विभाग के एक कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पीएमएल-क्यू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकाम पूरी तरह सुरक्षित हैं। विस्फोट के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आमतौर पर ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आत्मघाती, हमला, 6 की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com