विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छा तालमेल : अमेरिका

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अच्छा तालमेल : अमेरिका
प्रतीकात्मक फोटो
क्लीवलैंड (अमेरिका): व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सभी बातों पर आपसी सहमति नहीं है लेकिन दोनों देश के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर प्रभावशाली ढंग से समन्वय है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका का पाकिस्तान के साथ महत्वपूर्ण संबंध है। हम सभी बातों पर सहमत नहीं है लेकिन हम राष्ट्रीय सुरक्षा के उन मामलों पर प्रभावशाली तरीके से समन्वय स्थापित करने में निश्चित तौर पर सफल रहे हैं जो कट्टरपंथियों से निपटने और दोनों देशों के नागरिकों की रक्षा करने के लिए अहम हैं।’’

तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद पाकिस्तान में भी सैन्य तख्तापलट की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं दूसरे देश के राजनीतिक हालात के बारे में निश्चित ही कोई अंदाजा नहीं लगाने जा रहा।’’ उन्होंने कहा, "अमेरिका और तुर्की के बीच संबंध पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों से अलग हैं। पाकिस्तान नाटो सहयोगी नहीं है लेकिन पाकिस्तान के साथ रचनात्मक संबंधों से अमेरिका को निश्चित ही लाभ होता है।"

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हाइट हाउस, पाक अमेरिका संबंध, राष्ट्रीय सुरक्षा, White House, Pakistan America Relations, National Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com