विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

सूडान में जारी संघर्ष में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत, 3,500 घायल : WHO

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने संयुक्त राष्ट्र की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूडान में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है और 3,551 लोग घायल हुए हैं.

सूडान में जारी संघर्ष में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत, 3,500 घायल : WHO
लड़ाई देश की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही झड़पों का हिस्सा है. (फाइल फोटो)
जिनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वर्तमान सूडान में जारी संघर्ष में 413 लोग मारे गए हैं, जबकि संयुक्त राष्ट्र बच्चों की एजेंसी ने कहा कि बच्चों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है. कथित तौर पर कम से कम नौ लड़ाई में मारे गए और 50 से अधिक बुरी तरह से घायल हैं. ये बात तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलू ने कही.

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने संयुक्त राष्ट्र की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूडान में सरकार के आंकड़ों के मुताबिक संघर्ष में 413 लोगों की मौत हुई है और 3,551 लोग घायल हुए हैं.

लड़ाई देश की सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच चल रही झड़पों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 11 सत्यापित हमले हुए हैं.

हैरिस ने कहा, "सूडान में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, काम करना बंद करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या 20 है. साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय की संख्या के अनुसार, बंद होने के जोखिम वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या 12 है."

डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा , "तो इसका मतलब यह है कि वे सभी लोग जिन्हें देखभाल की आवश्यकता है, और यह न केवल वे लोग हैं जो भयानक लड़ाई में घायल हुए हैं, बल्कि वो भी हैं जिन्हें पहले इलाज की आवश्यकता थी या इलाज जारी है."

यह भी पढ़ें -
-- "न्याय मिलने तक हम यहीं खाएंगे और सोएंगे ...": दिल्ली में देश के शीर्ष पहलवानों का फिर विरोध प्रदर्शन
-- तेलंगाना की बीआरएस सरकार की उल्टी गिनती शुरू : केसीआर पर बरसे अमित शाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com