विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

दूतावास कर्मचारियों सहित 200 से अधिक भारतीय काबुल में फंसे : सूत्र

तालिबान में जो भारतीय फंसे हुए हैं, उनमें भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस यानी ITBP के करीब 100 जवान भी शामिल हैं.

दूतावास कर्मचारियों सहित 200 से अधिक भारतीय काबुल में  फंसे : सूत्र
काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्‍या में लोग जमा है जो जल्‍द से जल्‍द देश से बाहर निकलना चाहते हैं
नई दिल्‍ली:

Afghanistan crisis: अफगानिस्‍तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के नियंत्रण के बीच कई भारतीय अभी वहां फंसे हुए हैं. सूत्रों ने NDTV को बताया कि विदेश मंत्रालय के स्‍टाफ और इनकी सुरक्षा के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 200 से अधिक भारतीय इस समय काबुल में फंसे हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि एक भारतीय विमान इस समय काबुल एयरपोर्ट पर खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारतीय मिशन कम्‍पाउंड (Indian mission compound) से स्‍टाफ को एयरपोर्ट तक कैसे लाया जाए क्‍योंकि तालिबान ने शहर में कर्फ्यू लगा रखा है. 

चीन ने कहा, तालिबान के साथ "दोस्ताना रिश्ते" के लिए तैयार 

तालिबान में जो भारतीय फंसे हुए हैं, उनमें भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस यानी ITBP के करीब 100 जवान भी शामिल हैं, इन पर अफगानिस्‍तान में भारतीय मिशन की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है. अफगानिस्‍तान के बिगड़े हालात के बीच काबुल एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है. 

अफगानिस्‍तान संकट पर कांग्रेस का सवाल, 'पीएम और विदेश मंत्री चुप्‍पी तोड़ें और देश को बताएं कि...'

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सेक्रेटरी, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर निकासी योजना (evacuation plan)के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. कोशिश यही है वहां फंसे भारतीयों को जल्‍द से जल्‍द बाहर निकाला जाए. सूत्रों ने यह भी कहा कि यह बड़ा सवाल है कि भारतीय स्‍टाफ को तीन चार दिन पहले क्‍यों नहीं निकाला गया जब अफगानिस्‍तान के हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे थी और तालिबान वहां अपनी पकड़ बढ़ाता जा रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: