विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

अफगानिस्तान संकट : एयरस्पेस बंद, नहीं ऑपरेट कर सकेगी काबुल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट

एयर इंडिया के एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, "हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. ऐसे में कोई एयरलाइन कैसे परिचालन कर सकती है? फिलहाल हम दोपहर 12.30 बजे काबुल के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं." 

अफगानिस्तान संकट : एयरस्पेस बंद, नहीं ऑपरेट कर सकेगी काबुल जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट

अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. इस बीच, एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जिसके चलते काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का परिचालन नहीं हो सकेगा. अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा है कि अफगानिस्तान जाने के लिए तैयार एयर इंडिया का एक विमान भी अब काबुल नहीं जा सकेगा. काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है. 

एयर इंडिया के एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, "हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. ऐसे में कोई एयरलाइन कैसे परिचालन कर सकती है? फिलहाल हम दोपहर 12.30 बजे काबुल के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं." 

बता दें कि रविवार शाम को ही एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल से दिल्ली पहुंची थी. इसमें भारतीयों समेत अफगान नागरिक और अफगान संसद के सदस्य भी सवार थे. अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों के बीच विदेशी नागरिक समेत स्थानीय लोग किसी भी तरह से देश छोड़ना चाहते हैं. इस चक्कर में काबुल एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों के बीच अफरातफरी देखी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com