विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2011

ओसामा के परिवार को न जाने दिया जाए : पाक आयोग

पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की जांच कर रहे पाकिस्तानी आयोग ने गृहमंत्रालय और आईएसआई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की जांच कर रहे पाकिस्तानी आयोग ने गृहमंत्रालय और आईएसआई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उसकी इजाजत के बगैर ओसामा की बीवियां और बच्चे देश छोड़कर नहीं जाएं। दो मई को अमेरिकी सैन्य अभियान में ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने वहां से उनकी दो पत्नियों और कम से कम छह बच्चों को हिरासत में ले लिया था। माना जा रहा है कि ओसामा का परिवार आईएसआई की हिरासत में है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जावेद इकबाल की अध्यक्षता वाले इस आयोग ने अपनी पहली बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, गृहमंत्रालय और आईएसआई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश है कि आयोग की इजाजत के बगैर ओसामा बिन लादेन के परिवार को पाकिस्तान से स्वदेश नहीं भेजा जाए। सूत्रों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि आयोग संभवत: उनसे पूछताछ करना चाहती है। सरकार ने आयोग से यह पता लगाने को कहा है कि कैसे ओसामा पाकिस्तान में इतने लंबे समय तक रहने में कामयाब हो गया। उसने आयोग से अमेरिकी अभियान की जांच करने, प्रशासन की ओर से चूक की प्रकृति और कारण तय करने और सिफारिश देने को कहा गया है। आयोग की अगली बैठक 11 जुलाई को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओसामा बिन लादेन, पाकिस्तान, परिवार, Osama, Laden, Family, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com