विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

सऊदी अरब में वाहन को निशाना बनाकर किया बम विस्फोट, एक की मौत

सऊदी अरब में वाहन को निशाना बनाकर किया बम विस्फोट, एक की मौत
रियाद: सऊदी अरब की राजधानी रियाद के पास स्थित अल खर्ज क्षेत्र में हुए एक बम विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई। 'सऊदी प्रेस एजेंसी' ने सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह विस्फोट शनिवार रात पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया।

इस विस्फोट में दो अन्य गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। अभी मृतक की नागरिकता का पता नहीं चल पाया है। सऊदी अरब में पिछले एक साल से आए दिन बम विस्फोट हो रहे हैं।

इन पिछले सभी विस्फोटों की साजिश आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने रची थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, विस्फोट, Saudi Arabia, Blast