विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2018

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने में गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत, 2 घायल

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज कहा कि उसके एक चिप कारखाने में कार्बन डाईऑक्साइड गैस के रिसाव के चलते एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं.

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के कारखाने में गैस रिसाव, एक मजदूर की मौत, 2 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
सोल (दक्षिण कोरिया): सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज कहा कि उसके एक चिप कारखाने में कार्बन डाईऑक्साइड गैस के रिसाव के चलते एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं. यह कारखाना राजधानी सोल के करीब है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीनों श्रमिक सुवोन में उसकी सेमीकंडक्टर इकाई के तलघर में अचेत अवस्था में पाए गए. इनमें से 24 वर्ष के एक श्रमिक को अस्तपाल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अचेत बने हुए है.

इनमें एक एक 26 वर्ष और दूसरा 54 वर्ष का व्यक्ति है. ये श्रमिक सैमसंग को अपूर्ति करने वाली एक कंपनी में काम करते थे और वहां गैस प्रणाली के निरीक्षण के लिए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: