
प्रतीकात्मक तस्वीर.
सोल (दक्षिण कोरिया):
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज कहा कि उसके एक चिप कारखाने में कार्बन डाईऑक्साइड गैस के रिसाव के चलते एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं. यह कारखाना राजधानी सोल के करीब है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि तीनों श्रमिक सुवोन में उसकी सेमीकंडक्टर इकाई के तलघर में अचेत अवस्था में पाए गए. इनमें से 24 वर्ष के एक श्रमिक को अस्तपाल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अचेत बने हुए है.
इनमें एक एक 26 वर्ष और दूसरा 54 वर्ष का व्यक्ति है. ये श्रमिक सैमसंग को अपूर्ति करने वाली एक कंपनी में काम करते थे और वहां गैस प्रणाली के निरीक्षण के लिए गए थे.
इनमें एक एक 26 वर्ष और दूसरा 54 वर्ष का व्यक्ति है. ये श्रमिक सैमसंग को अपूर्ति करने वाली एक कंपनी में काम करते थे और वहां गैस प्रणाली के निरीक्षण के लिए गए थे.