विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

ओबामा के भारत दौरे पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा, सतही मेल-जोल

ओबामा के भारत दौरे पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा, सतही मेल-जोल
बीजिंग:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरी बार हो रहे भारत दौरे पर बेहद करीबी नजर रख रहे चीन ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा सहयोग जैसे मुद्दों पर उनके बीच तीखे मतभेदों को देखते हुए यह दौरा 'सतही मैत्री' है।

सरकारी सीसीटीवी पर ओबामा का आगमन ब्रेकिंग न्यूज की तरह दिखाया गया। लाइव प्रसारण में हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाते हुए सवाल उठाए गए कि इसका चीन पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है और क्या यह इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण पाने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा तो नहीं है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने टिप्पणी में कहा, 'यह देखते हुए कि दोनों देशों के बीच जितनी दूरी है उतना ही बड़ा लंबित मतभेद है, इसे देखते हुए यह तीन दिवसीय दौरा व्यावहारिक की बजाय ज्यादा प्रतीकात्मक है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘आखिर एक साल पहले ही न्यूयॉर्क में एक भारतीय राजनयिक के साथ हुए सलूक को लेकर चारों और हो रहे प्रदर्शन पर नई दिल्ली से अमेरिकी दूतों को निलंबित कर दिया गया था और उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध था।’’

इसमें कहा गया, ‘‘हालांकि यही सब कुछ नहीं है। सतही मैत्री और कुछ नहीं एक सौदा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com