विज्ञापन
This Article is From May 22, 2012

ओबामा का ज़रदारी को झटका, नाम भी नहीं लिया पाक का

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के लिए स्पष्ट झटके के तहत उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा ने नाटो सम्मेलन में अफगानिस्तान पर बैठक के दौरान मंगलवार को अपने शुरुआती संबोधन में पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया, जबकि उन्होंने इस अवसर पर मध्य एशिया और रूस के अधिकारियों की उपस्थिति का स्वागत किया।

मेजबान ओबामा ने शिकागो में जारी नाटो सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में कहा, "मैं अफगान राष्ट्रपति (हामिद) करजई के साथ-साथ मध्य एशिया और रूस के अधिकारियों की मौजूदगी का स्वागत करना चाहता हूं, जिनका महत्वपूर्ण नजरिया है और जो आईएसएएफ आपूर्ति के लिए जरूरी मार्ग उपलब्ध करा रहे हैं।"

आज की बैठक के केन्द्र में अफगानिस्तान का ही मुददा था। जिस समय ओबामा ने यह बयान दिया तो ज़रदारी विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार के साथ गोलमेज पर अपनी सीट पर बैठे हुए थे। पिछले कुछ दिन से अमेरिकी मीडिया खबरें दे रहा है कि पाकिस्तान द्वारा नाटो के रसद आपूर्ति मार्ग नहीं खोलने के कारण ओबामा ने सम्मेलन के दौरान ज़रदारी से मुलाकात नहीं की। ये मार्ग 26 नवंबर को 24 पाक सैनिकों के मारे जाने के बाद बंद कर दिए गए थे।

हालांकि दोनों देशों के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उनकी बातचीत में प्रगति हुई है, लेकिन वे किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं। अपने बयान में ओबामा ने कहा कि सहयोगी देश वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान के साथ नाटो के लंबे अवधि के रिश्तों पर सहमत हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "इसलिए हमें काफी काम करना है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barack Obama, NATO Supply Route, President Zardari, बराक ओबामा, आसिफ अली जरदारी, नाटो के रसद आपूर्ति मार्ग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com