वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को फोन पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से बातचीत की। फिछले 30 वर्षो में दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर यह पहली बातचीत हुई है।
बीबीसी के मुताबिक, 15 मिनट तक हुई बातचीत में ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर मचे हंगामे के बीच देश के नए नेतृत्व के साथ हुए बदलाव को 'अपूर्व अवसर' बताया। ईरान और अमेरिका के नेताओं के बीच 1979 के बाद यह पहली बातचीत थी।
सीएनएन के मुताबिक, बातचीत को शुरुआती बिंदु करार देते हुए ओबामा ने कहा कि उनका मानना है कि ईरान की परमाणु अभिलाषाओं की दिशा में एक समझौता संभव है जो बेहतर रिश्ते को बढ़ावा देगा।
व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ओबामा ने कहा, "जबकि आगे बढ़ने की राह में निश्चित रूप से महत्वपूर्ण रुकावटें हैं और सफलता की कोई गारंटी भी नहीं है, फिर भी मेरा विश्वास है कि हम एक समग्र स्थिति तक पहुंच सकते हैं।"
बीबीसी के मुताबिक, 15 मिनट तक हुई बातचीत में ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर मचे हंगामे के बीच देश के नए नेतृत्व के साथ हुए बदलाव को 'अपूर्व अवसर' बताया। ईरान और अमेरिका के नेताओं के बीच 1979 के बाद यह पहली बातचीत थी।
सीएनएन के मुताबिक, बातचीत को शुरुआती बिंदु करार देते हुए ओबामा ने कहा कि उनका मानना है कि ईरान की परमाणु अभिलाषाओं की दिशा में एक समझौता संभव है जो बेहतर रिश्ते को बढ़ावा देगा।
व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ओबामा ने कहा, "जबकि आगे बढ़ने की राह में निश्चित रूप से महत्वपूर्ण रुकावटें हैं और सफलता की कोई गारंटी भी नहीं है, फिर भी मेरा विश्वास है कि हम एक समग्र स्थिति तक पहुंच सकते हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं