विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2012

ओबामा ने रोजगार वापस लाने का भरोसा दिलाया

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सरकार को ज्यादा सक्षम बनाने एवं कम्पनियों को दूसरे देशों से रोजगार वापस अमेरिका में लाने में सहायता देने की प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रेडियो एवं इंटरनेट पर ओबामा के शनिवार के साप्ताहिक सम्बोधन के हवाले से बताया, "इस समय हम लोग 21वीं सदी में हैं, लेकिन हमारी सरकार अभी तक 20वीं सदी के अनुसार संगठित है।"

ओबामा ने अपने सम्बोधन में कहा, "समय के साथ अमेरिकी जनता की आवश्यकताएं बदल गई हैं लेकिन हमारी सरकार नहीं बदली। वास्तव में यह और जटिल हो गई है और इसे बदलना ही होगा।"

राष्ट्रपति ने संघीय सरकार को और भी सक्षम बनाने के लिए व्यापार एवं वाणिज्य से जुड़ी छह एजेंसियों को मिलाकर एक विभाग बनाने का प्रस्ताव शुक्रवार को रखा था।

अधिकारियों ने बताया कि इससे 1000 से 2000 नौकरियों में कटौती की जाएगी।

ओबामा ने देश में रोजगार वापस लाने एवं निवेश करने वाली अमेरिकी कम्पनियों को लाभ देने वाले कर प्रस्ताव लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
President Barak Obama Reassures Jobs To Americans, अमेरिकियों को नौकरी का भरोसा दिया ओबामा ने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com