विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

स्वतंत्रता दिवस पर मेदवदेव ने ओबामा को दी बधाई

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक संदेश भेजकर अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) के मौके पर हार्दिक बधाई दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक ओबामा को भेजे अपने संदेश में मेदवेदेव ने कहा, "विश्व में शांति स्थापित करने के लिए रूस और अमेरिका के पारम्परिक सम्बंध बहुत महत्वपूर्ण हैं।" मेदवेदेव ने कहा कि दोनों देशों ने हाल में विकास के क्षेत्र में काफी प्रगति की है और खतरनाक हथियारों की कमी और उच्चस्तरीय प्रद्यौगिकी जैसे कई क्षेत्रों में आपस में सहयोग भी किया है। मेदवेदेव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ओबामा के रूस दौरे से दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाया जा सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस, बधाई