वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के मेडिकल टूरिज्म को बड़ा झटका देते हुए अपने नागरिकों से कहा है कि वे सस्ते इलाज के लिए भारत ना जाएं। ओबामा ने सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले भारत और मैक्सिको जैसे देशों को निशाना बनाते हुए कहा कि अमेरिकियों को देश में मिलने वाला उच्चस्तरीय इलाज लेना चाहिए। ओबामा ने वर्जीनिया स्थित कम्युनिटी कॉलेज में कहा, मेरी प्राथमिकता यह होगी कि आपको सस्ते इलाज प्राप्त करने के लिए मैक्सिको या भारत जैसे देशों की यात्रा न करनी पड़े। उन्होंने यह बात एक व्यक्ति द्वारा अमेरिका में स्वास्थ्य सुविधा के बढ़ते खर्च के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कही। इस विवाद से पहले भी नौकरियां भारतीय कंपनियों को आउटसोर्स किए जाने के बारे में ओबामा द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद हो चुका है। ओबामा ने कहा, जब तक कि हम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, आप कहीं और से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन हमें इसके लिए प्रयास करना होगा कि हम अमेरिका में ही स्वास्थ्य सेवाओं के खर्च को कम कर लें। इससे काफी प्रभाव पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मेडिकल टूरिज्म, भारत, ओबामा, अमेरिका