विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2011

भारत के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात के दौरान भारत के साथ वास्तविक रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है। ओबामा मेनन और उनके अमेरिकी समकक्ष टॉम डॉनिलन के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में चल रही बैठक में पहुंचे और भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए करीब 15 मिनट तक रुके। शनिवार को व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति बैठक में शामिल हुए और उन्होंने भारत के साथ वास्तविक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई।" बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय आर्थिक सम्बंधों की मजबूती और परमाणु सुरक्षा के प्रयासों में प्रगति सहित अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।" डॉनिलन और मेनन ने शिखर बैठक के दौरान शुरू किए गए कामों की प्रगति सहित विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय सम्बंधों में वृद्धि के प्रयासों पर चर्चा की। दोनों अधिकारियों ने सामूहिक चिंताओं से जुडे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी शुक्रवार को मेनन को भोज पर आमंत्रित किया। मेनन ओबामा की भारत यात्रा के दौरान तय किए गए लक्ष्यों के सम्बंध में हुई प्रगति की समीक्षा और अप्रैल में नई दिल्ली में शरू होने जा रही रणनीतिक वार्ता की तैयारी के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओबामा, भारत, रणनीतिक साझेदारी