विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

ओबामा-दलाई की मुलाकात, अमेरिकी राजदूत तलब

चीन ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से दलाई लामा की मुलाकात पर विरोध दर्ज कराने के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक को तलब किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग: चीन ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की मुलाकात पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक को तलब किया। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि चीन के उप विदेश मंत्री कुई तियानकाई ने बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रभारी रॉबर्ट एस वांग को ओबामा से दलाई लामा की मुलाकात पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार सुबह तलब किया। वक्तव्य में कहा गया है कि अमेरिका में चीन के राजदूत झांग येसुई ने भी वाशिंगटन में अमेरिकी पक्ष के समक्ष विरोध दर्ज कराया। गौरतलब है कि दलाई लामा ने शनिवार को व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की मुलाकात पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताते हुए मंत्रालय ने कहा कि व्हाइट हाउस में ओबामा से दलाई लामा की मुलाकात का प्रबंध करना चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर हस्तक्षेप है और इसने चीनी जनता की भावना को आहत किया है, चीन के महत्वपूर्ण हितों को कमजोर किया है तथा चीन-अमेरिका के संबंधों को भी क्षति पहुंचाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दलाई लामा, चीन, अमेरिका, बराक ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com