वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मौजूदा आर्थिक संकट पर व्यवसाय, श्रम व नागरिक समुदाय के लोगों एवं कांग्रेस के नेताओं के साथ व्यापक विचार विमर्श के लिए पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूयी समेत कम से कम तीन भारतीय अमेरिकियों को आमंत्रित किया है।
सेंटर ऑर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन और सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज के दीपक भार्गव अन्य भारतीय अमेरिकी हैं जिन्हें ओबामा ने न्यौता भेजा है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस सप्ताह कारोबार जगत, श्रम, प्रगतिशील एवं समाज के लोगों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर अर्थव्यवस्था को बेहतर तरीके से आगे ले जाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
सेंटर ऑर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष नीरा टंडन और सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज के दीपक भार्गव अन्य भारतीय अमेरिकी हैं जिन्हें ओबामा ने न्यौता भेजा है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस सप्ताह कारोबार जगत, श्रम, प्रगतिशील एवं समाज के लोगों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर अर्थव्यवस्था को बेहतर तरीके से आगे ले जाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
US Economy, Barack Obama, Indira Nuyi, Deepak Bhargava, Neera Tandon, अमेरिकी अर्थव्यवस्था, इंदिरा नूयी, दीपक भार्गव, नीरा टंडन