विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

ओबामा के विज्ञापन में रोमनी पर नौकरी भारत भेजने का आरोप

वाशिंगटन: बराक ओबामा के एक विज्ञापन में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी पर भारत को नौकरियों की आउटसोर्सिंग करने का आरोप लगाया गया है। विज्ञापन में कहा गया है कि रोमनी जब मैसाचुसेट्स के गवर्नर थे, तब उन्होंने यहां के रोजगार को भारत जाने दिया।

विज्ञापन में कहा गया है, ‘‘एक कॉरपोरेट सीईओ (मुख्य कार्यकारी) के रूप में मिट रोमनी ने अमेरिकी नौकरियों को मैक्सिको और चीन जैसे देशों में भेजा। एक गवर्नर के रूप में उन्होंने भारत में कॉलसेंटर के जरिये यहां के रोजगार को वहां भेजा।’’ वह अब भी उन कंपनियों को कर छूट देने पर जोर दे रहे हैं, जो यहां की बजाए दूसरे देशों में रोजगार सृजित करते हैं।’’ इस विज्ञापन को वर्जीनिया, ओहियो तथा लोवा में दिखाया जाएगा।

इस विज्ञापन में कहा गया है, ‘‘जिस व्यक्ति का स्विस बैंक खाता है, आप उस व्यक्ति से क्या उम्मीद करेंगे।’’ इस विज्ञापन को ओबामा की मंजूरी प्राप्त है। ओबामा दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है। रिपोर्ट के अनुसार इन राज्यों में इस विज्ञापन के प्रचार-प्रसार पर 7,80,000 डॉलर खर्च होने का अनुमान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Obama Ad On India Outsourcing, Obama Camign Ad, Obama Vs Romney, US Presidential Polls, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, मिट रोमनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com