विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

ओबामा ने फिर की मोदी की तारीफ, कहा, नौकरशाही की सुस्ती खत्म कर रहे हैं भारतीय पीएम

ओबामा ने फिर की मोदी की तारीफ, कहा, नौकरशाही की सुस्ती खत्म कर रहे हैं भारतीय पीएम
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में नौकरशाही की निष्क्रियता खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने भारतीय नेता को 'मैन ऑफ एक्शन' कहा था।

बहरहाल, ओबामा ने कहा कि यह एक दीर्घावधि परियोजना है और हर कोई देखेगा कि प्रधानमंत्री अपनी कोशिशों में कैसे सफल होते हैं।

ओबामा ने एक कारोबारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मोदी ने भारत के भीतर नौकरशाही निष्क्रियता को खत्म करने की अपनी इच्छाशक्ति से मुझे प्रभावित किया है। इस बैठक में देश के शीर्ष कारोबारी शरीक हुए। अमेरिका और दुनियाभर में वर्तमान आर्थिक हालात पर चर्चा के लिए गोलमेज बैठक आयोजित की गई।

म्यांमार में पिछले महीने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के इतर ओबामा ने मोदी के साथ अपनी संक्षिप्त वार्ता में कहा था कि मोदी 'मैन ऑफ एक्शन' हैं।

बीजिंग, म्यांमार और ऑस्ट्रेलिया सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र की अपनी 10-दिवसीय यात्रा से वापसी पर ओबामा ने घोषणा की थी कि उन्होंने अगले साल 26 जनवरी पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, पीएम नरेंद्र मोदी, नौकरशाही निष्क्रियता, Narendra Modi, Barack Obama, PM Narendra Modi, Bureaucratic Inertia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com