वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इराक में युद्ध खत्म होने के करीब है और अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी जुलाई में शुरू होगी। संसद के संयुक्त सत्र को संबोधन से पहले जारी टिप्पणियों में राष्ट्रपति ने ज्यादातर घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रखा। उन्होंने दो देशों में जारी युद्ध पर संक्षिप्त रूप से कहा कि अमेरिका ने करीब एक दशक तक जंग लड़ी है। इराक में अमेरिका अपने सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया पूरी करने के करीब है। अफगानिस्तान के बारे में ओबामा ने कहा कि तालिबान के खिलाफ जंग में प्रगति कर रहे अफगान बलों के परिवर्तन के दौर के लिए अमेरिका करीब 50 देशों के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। ओबामा ने कहा कि अमेरिका ने रूस के साथ अपने संबंधों को नया रूप दिया है और एशियाई देशों के साथ अपने रिश्ते मजबूत किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, युद्ध, अफगान