विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2019

लंदन ब्रिज के निकट चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा, ‘‘हमने लंदन ब्रिज पर हुई घटना की जांच अभी शुरू की है.

लंदन ब्रिज के निकट चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल
लंदन:

ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा, ‘‘हमने लंदन ब्रिज पर हुई घटना की जांच अभी शुरू की है. उसने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और इसमें कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.''

स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में कहा, "अगर आप घटनास्थल के आस-पास हैं तो वहां मौजूद अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें." लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: