विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

शी चिनफिंग ने परमाणु हथियार मुक्त विश्व के लिए आह्वान किया

शी चिनफिंग ने परमाणु हथियार मुक्त विश्व के लिए आह्वान किया
चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)
जिनेवा: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में एक भाषण में कहा कि राष्ट्रों को एक ऐसा विश्व बनाने पर जोर देना चाहिए जहां परमाणु हथियार निषिद्ध हों और इनका मौजूदा भंडार नष्ट हों. उन्होंने जिनेवा में कहा, ‘परमाणु हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए और विश्व को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए इनका भंडार नष्ट किया जाना चाहिए.’

चिनफिंग ने कहा, ‘हमें एक या कई देशों के प्रभुत्व को खारिज करना चाहिए तथा बड़ी शक्तियों को एक-दूसरे के प्रमुख हितों का सम्मान करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि बड़ी शक्तियों को छोटे देशों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए, न कि दूसरों पर अपनी इच्छा थोपनी चाहिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन के राष्ट्रपति, शी चिनफिंग, संयुक्‍त राष्‍ट्र, परमाणु हथियार मुक्‍त विश्‍व, Chinese President, Xi Jinping, United Nations, Nuclear Weapons Free World
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com