टोरंटो:
उ. अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में बसे भारतीय मूल के लोगों को जोड़ने के लिए कनाडा में सबसे बड़ा सम्मेलन प्रवासी भारतीय दिवस शुरू हुआ। कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉनस्टन इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे। पहली बार भारत सरकार भारत कनाडा वाणिज्य मंडल के साथ मिलकर इसका आयोजन कर रही है। एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर करेंगी। इस प्रवासी भारतीय दिवस की थीम बिल्डिंग ब्रिजेज : पोजीशनिंग स्ट्रैटेजी ऑफ दि इंडियन डायस्पोरा है। इसमें कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको और कैरेबियाई देशों में बसे भारतीय मूल के लोग भाग लेंगे। प्रवक्ता के मुताबिक, इस सम्मेलन को कनाडा के कई बड़े नेता, नौकरशाह और व्यापारी भी संबोधित करेंगे। इनमें ओंटारियो के प्रधानमंत्री डाल्टन मैकगिंटी भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें कांफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) और एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ऐसोचैम) के अग्रणी सदस्य भी भारत में व्यापार के अवसरों पर बातचीत करेंगे।