विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

हिन्दी और उर्दू में भी दुबई में दे सकेंगे ड्राइविंग की परीक्षा

हिन्दी और उर्दू में भी दुबई में दे सकेंगे ड्राइविंग की परीक्षा
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी सितंबर महीने से ड्राइविंग परीक्षा में शामिल होने वाले लोग हिंदी सहित चार भारतीय भाषाओं का चुनाव कर सकते हैं।

ड्राइविंग से जुड़ी लिखित परीक्षा और आठ अनिवार्य व्याख्यानों में फिलहाल तीन भाषाओं अंग्रेजी, उर्दू और अरबी का इस्तेमाल होता है।

अब परीक्षार्थी हिंदी, मलयालम, तमिल, बांग्ला, चीनी, रूसी और फारसी भाषाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह परीक्षा यहां के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की ओर से कराई जाती है।

आरटीए में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं योग्यता विभाग के निदेशक आरिफ अल मलिक ने कहा कि 11 भाषाओं में परीक्षा ली जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, ड्राइविंग परीक्षा, दुबई में ड्राइविंग, UAE, Driving Test, Driving In Dubai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com