नॉर्वे में बम विस्फोटों का आरोपी आद्रेस बेहरिंग ब्रेइविक को आठ हफ्ते के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नॉर्वे:
नॉर्वे में बम विस्फोटों का आरोपी आद्रेस बेहरिंग ब्रेइविक को आठ हफ्ते के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बेहरिंग ब्रेइविक को सोमवार को ओस्लो की एक अदालत में पेश किया गया है। बम विस्फोटों में अपना हाथ होने की बात पहले ही स्वीकार चुके ब्रेइविक ने कोर्ट में कहा कि दो और सहयोगी गुटों की मदद से उसने हमलों को अंजाम दिया। हालांकि इससे पहले ब्रेइविक ने कहा था इस हमले में सिर्फ उसी का हाथ है और इसकी योजना उसने काफी पहले ही बना ली थी। जज ने इस मामले की खुली सुनवाई की ब्रेइविक की मांग ठुकरा दी। ब्रेइविक ने कहा था कि उसके मुकदमे की सुनवाई आम जनता के सामने होनी चाहिए लेकिन सरकारी वकील ने कोर्ट से कहा कि ऐसा होने पर उसे अपनी चरमपंथी सोच के प्रचार के मौका मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नॉर्वे, हमला, पुलिस हिरासत