ओस्लो:
नॉर्वे की पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी और विस्फोट के मामले में गिरफ्तार 32 वर्षीय संदिग्ध से फिर पूछताछ की जाएगी। गोलीबारी की घटना में 76 लोग मारे गए थे। पुलिस एटॉर्नी पाल फ्रेड्रिक जोर्ट क्राबी ने संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक से फिर पूछताछ की जाएगी, हालांकि उन्होंने इस बात का संकेत नहीं दिया कि इस संदिग्ध युवक से क्या पूछा जाएगा। ब्रेविक ने इस हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली थी। उसका कहना था कि उसने पश्चिमी जगत को इस्लामीकरण से बचाने के लिए ऐसा प्रयास किया था। इस युवक के वकील पहले ही कह चुके हैं कि उनका मुवक्किल पागल की तरह है। उसने आतंकवाद मामले में अपने गुनाह नहीं स्वीकार किए। नॉर्वे के प्रधानमंत्री जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जाएगा, जो इस बात की जांच करेगा कि इस तरह के हमले की स्थिति में तत्काल कदम क्या होना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नॉर्वे, विस्फोट, गोलीबारी, हमलावर