विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चीन के दौरे पर, चीनी विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को री योंग- हो के बीजिंग आने और उनके विदेश मंत्री यांग यी से मिलने की घोषणा की थी.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चीन के दौरे पर, चीनी विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग की फाइल फोटो
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चीन के दौरे पर बीजिंग पहुंच गए हैं. वह अपने इस दौरे में चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही किम जोंग भी चीन की यात्रा पर थे. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में चीन के विदेश मंत्री से कई मुद्दों पर बात करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने सोमवार को री योंग- हो के बीजिंग आने और उनके विदेश मंत्री यांग यी से मिलने की घोषणा की थी. गेंग ने वार्ता के मुद्दों की कोई जानकारी नहीं दी लेकिन यात्रा के छोटा होने का संकेत दिया.

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के चीन पहुंचने की खबर

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सत्ता में आने के बाद पहली बार विदेश यात्रा की थी. उन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में चीन को चुना और बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को दी थी. किम जोंग की यह विदेश यात्रा ऐसे समय में हुई है जब सियोल और वाशिंगटन के साथ शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है.

VIDEO: तानाशाह किम की क्या है नई योजना.


बता दें कि वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता की.
 (इनपुट एएफपी) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: