Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर कोरिया के प्रमुख परमाणु दूत ने परमाणु विसैन्यीकरण पर बिना शर्त छह देशों की वार्ता के नए दौर का आह्वान किया है। हालांकि लगता नहीं है कि वाशिंगटन उत्तर कोरिया के पहले उप विदेश मंत्री किम के ग्वान की बीजिंग में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देगा।
अमेरिकी अधिकारी कह चुके हैं कि जब तक उत्तर कोरिया निरस्त्रीकरण के लिए पूर्व में किए गए अपने वादों पर अमल नहीं करता, तब तक उसके साथ नई बातचीत नहीं होगी।
दक्षिण कोरिया और जापान ने भी उत्तर कोरिया के ऐसे आह्वानों पर संदेह जताया है। बातचीत के दो अन्य पक्ष रूस और चीन हैं। यह दोनों देश वार्ता को पटरी पर लाने के लिए समर्थक रुख अपनाए हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं