विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2013

उत्तर कोरिया मिसाइल को ले गया पूर्वी तट की ओर : दक्षिण कोरिया

सोल: उत्तर कोरिया मध्यम रेंज वाली मिसाइल को अपने पूर्वी तट की ओर ले गया है। इस मिसाइल में दक्षिण कोरिया और जापान में स्थित इसके लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने गुरुवार को सैन्य और सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मिसाइल के स्थानांतरण की पहचान दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया सूत्रों द्वारा की गई। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के हवाले से इसने कहा, ऐसा मालूम होता है कि जो वस्तु स्थानांतरित की जा रही थी, वह 'मुसुडान' नामक मध्यम रेंज की मिसाइल थी।

अधिकारी ने आगे कहा, हम इस बात पर करीबी नजर रखे हुए हैं कि उत्तरी कोरिया ने यह स्थानांतरण मिसाइल को असल में प्रक्षेपित करने के लिए किया है या फिर यह अमेरिका के खिलाफ बल प्रदर्शन मात्र है। जापान के 'असाही शिंबुन' अखबार में भी यह खबर छपी है। 'मुसुडान' मिसाइल को पहली बार अक्टूबर, 2010 में एक सैन्य परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया था। ऐसा माना जाता है कि इसकी रेंज लगभग तीन हजार किलोमीटर है। हालांकि इसके बारे में अभी परीक्षण होना है।

योनहाप ने खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया संस्थापक नेता किम इल सुंग की जयंती 15 अप्रैल के अवसर पर मिसाइल छोड़ सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि से इनकार कर दिया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वह उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल छोड़े जाने की संभावना पर '24 घंटे नजर' रखे हुए हैं। ज्यादा विस्तार में गए बिना मंत्रालय के प्रवक्ता वी योंग-सियोप ने संवाददाताओं को बताया, हमारा मानना है कि मिसाइल छोड़ी जाने की संभावना हमेशा बनी रहती है और इससे निपटने की तैयारी की जा चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, कोरियाई देशों में तनाव, उत्तर कोरिया मिसाइल, North Korea, South Korea, North Korea Missile