जब उत्तर-कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जॉन्ग उन (Kim Jong Un) के सामने कोई दिक्कत आती है तो उनका शासन टीवी कैमरा (TV Camera) सेना की ओर मोड़ देता है. नॉर्थ कोरिया फिर एक ऐसा वीडिया बनाता है जिसमें मिसाइल और सेना की ताकत दिखे, जिससे वो आम जनता को बता सकें, कि सेना देश की रक्षा कर रही है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, लगभग एक दशक पहले सत्ता संभालने के बाद किम ने सरकारी टीवी का लुक बदल दिया है. इसमें ड्रोन फुटेज होती है, कम्पयूटर ग्राफिक होते हैं और म्यूज़िक की तर्ज पर वीडियो कट होते हैं. इससे किम जॉन्ग उन को खाने की कमी और बदहाल अर्थव्यवस्था का सामना कर रहे देश में समर्थन बढ़ाने में मदद मिली है लेकिन उत्तर-कोरिया की हालत अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाद पहले से भी बिगड़ गई है. उत्तर-कोरिया पर परमाणु बमों और मिसाइलों का परीक्षण करने के कारण यह प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनमें से कुछ बम अमेरिका और
किम जॉन्ग उन हाल ही में टीवी पर 24 मार्च को हुए एक हथियार के परीक्षण में शामिल होते नजर आए हैं. किम काला चश्मा पहने और काली लैदर की जैकेट में अपनी सेना को आदेश देते नजर आते हैं.....स्लो मोशन में किम अपनी सेना को अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल फायर करने का आदेश देते दिखाई देते हैं. प्योंगयांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक हुए इस विफल बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के आठ दिन बाद यह वीडियो जारी किया गया.
किम का प्रचार तंत्र इस महीने के आखिर में और हेडलाइन बनाने वाले इवेंट्स के लिए तैयार हो रहा है. इसमें 25 अप्रेल को होने वाले उत्तर-कोरिया के स्थापना दिवस पर सैन्य परेड की संभावना है. सैन्य परेड इससे पहले अमेरिका और एशिया में अमेरिका के साथियों पर हमले के लिए मौजूद हार्डवेयर की नुमाइश के लिए की जाती रही है.
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-कोरिया 2017 के बाद अपना पहला परमाणु बम टेस्ट भी कर सकता है.
शानदार वीडियो जैसे ICBM टेस्ट का फुटेज इसकी सूचना की विश्वस्नीयता बढ़ाते हैं. नॉर्थ कोरिया ने अगल हुईं कैंग मी-जिन जो साउथ कोरिया में नॉर्थ कोरिया की इकॉनमी को ट्रेक करने वाली एक कंपनी चलाती हैं, उन्होंने कहा.
इन वीडियो से नॉर्थ कोरिया के लोगों को विश्वास हो जाता है कि उनके देश के पास ICBM क्षमता है. जिससे किम जॉन्ग उन के शासन को मजबूती मिलती है.
नॉर्थ कोरिया को पता है कि उसकी वीडियो देश से बाहर सरकारों, प्राइवेट सेक्टर और एनलिस्ट देखेंगे और इससे किम जॉन्ग उन देश के चेहरे के तौर पर मजबूत होंगे.
यहां पर कुछ उदाहरण हैं कि कैसे नॉर्थ कोरिया हॉलीवुड से सीन चुरा कर अपने नागरिकों और दुनिया के लिए अपने इमेज को पॉलिश कर रहा है.
किम जॉन्ग उन ने पहला सफल मिसाइल परीक्षण दिसंबर 2012 में किया था, सत्ता में आने के करीब एक साल बाद. Unha-3 के लॉन्च का कई एंगल्स से वीडियो दिखा कर उन्होंने अपने देश के प्रचार की स्टाइल के संकेत दिए थे. उनके पिता किम जॉन्ग इल एक सिनेमा लवर थे. कहा जाता है उनका पास हजारों फिल्मों के टेप थे.
मूवी ट्रेलर का स्टाइल
इससे पहले के हथियारों के टेस्ट में किम जॉन्ग उन ढीले से सूट और फूले हुए कोट में दूरबीन से दूर से देखते नजर आते थे. लेकिन 24 मार्च को जारी हुए मिसाइल टेस्ट के वीडियो में वो अपनी पुरानी स्टाइल छोड़ कर आगे आए. नॉर्थ कोरिया का नेता, एक्शन के सेंटर में दिखे. हैंगर डोर धीरे से खुलती है और मिसाइल बाहर आती है, जबकि किम कैजुअल कपड़ों में स्लो मोशन में अपने दो सैनिकों के साथ आगे बढ़ते हैं और पीछे सस्पेंस भरा म्यूजिक चल रहा है. यह नॉर्थ कोरिया का सबसे बड़ा लॉन्च प्रोडक्शन रहा जिसे फिल्म की तरह और ड्रोन से शूट किया गया.
सितंबर में नॉर्थ कोरिया ने एक नए मिसाइल लॉन्च सिस्टम को सामने रखा था जिसे ट्रेन या कार से फायर किया जा सकता था. इसे भी ड्रोन कैमरा से शूट किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं