विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई मिसाइलों का परीक्षण किया, जो सतह से जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम हैं

लॉन्च के बाद ये मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी समुद्र से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर जाकर गिरीं. दक्षिण कोरिया और अमेरिका संयुक्त रूप से इस परीक्षण का विश्लेषण कर रहे हैं.

उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई मिसाइलों का परीक्षण किया, जो सतह से जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम हैं
सियोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार सुबह पूर्वी समुद्र में कई मिसाइलों का परीक्षण किया है. इसे लेकर माना जा रहा है कि यह क्रूज मिसाइलें हैं, जो सतह से जहाजों को अपना निशाना बनाती हैं. दक्षिण कोरिया के ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने एक बयान में कहा कि कम दूरी की सतह से जहाज पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों को प्योंगयांग के पूर्वी तटीय शहर वॉनसान से लॉन्च किया गया.

लॉन्च के बाद ये मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी समुद्र से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर जाकर गिरीं. दक्षिण कोरिया और अमेरिका संयुक्त रूप से इस परीक्षण का विश्लेषण कर रहे हैं.

जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों ने सुरक्षा पुख्ता रखने के प्रबंधन के साथ प्योंगयांग को उकसाने के प्रयासों के दौरान अपनी सतर्कता और तैयारियों को मजबूत किया है.

उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च किए गए उपकरण बैलिस्टिक मिसाइल नहीं थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह की बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com