विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

किम जोंग उन ने दिया 'लंबी दूरी के हमले' का अभ्यास करने का आदेश, जानिए क्या है वजह

यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया में गतिरोध बना हुआ है. 

किम जोंग उन ने दिया 'लंबी दूरी के हमले' का अभ्यास करने का आदेश, जानिए क्या है वजह
किम ने दिया ‘लंबी दूरी के हमले’ का अभ्यास करने का आदेश: उत्तर कोरियाई मीडिया
सियोल:

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के नेता किम जोंग उन ने ‘‘लंबी दूरी से हमलों'' के अभ्यास का निरीक्षण किया. उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले ही कहा था कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइल दागी हैं.

उत्तर कोरिया की सरकारी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने कहा, ‘‘सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कमान केंद्र पर लंबी दूरी के हमले के विभिन्न माध्यमों के अभ्यास की योजना के बारे में जानकारी ली और अभ्यास आरंभ करने का आदेश दिया.''

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने 9 मई को दो मिसाइलों का परीक्षण किया था. हफ्ते भर के अंदर प्योंगयांग ने दूसरी बार ऐसा किया है.

अमेरिका ने ईरान को दी चेतावनी, कहा - हमला किया तो तुरंत मिलेगा जवाब

यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अमेरिका और उत्तर कोरिया में गतिरोध बना हुआ है. 

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया ने नार्थ प्योंगन प्रांत से कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया है. 

इस 'खुशहाल' देश के PM वीकेंड में बन जाते हैं डॉक्टर, सफेद कोट पहन मरीजों का करते हैं ऑपरेशन

केसीएनए के नए बयान में यह नहीं बताया गया है कि किस प्रकार के हथियारों का परीक्षण किया गया. उसने मिसाइल, रॉकेट या प्रक्षेप्य जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.

उसने कहा, ‘‘रक्षा इकाइयों की त्वरित कार्रवाई की क्षमता की जांच के लिए किए गए तैनाती एवं हमले के सफल अभ्यास ने इकाइयों की पूरी ताकत दिखाई. इकाइयां कोई भी अभियान चलाने या किसी भी प्रकार के युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं.''

इजराइली राजदूत का लोकसभा चुनाव को लेकर आया बयान, बोले- 'अगर भारत में सत्ता बदलती है तो...'

इनपुट - भाषा

VIDEO: सबसे बड़ी मुलाकात, दो दुश्मन बने दोस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
North Korea, Kim Jong Un, Long Range Strike, किम जोंग उन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com