विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2018

बच्चों पर बम बरसा रहा तालिबान, उससे बातचीत का सवाल ही नहीं, उसका खात्मा करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, तालिबान निर्दोष लोगों को मार रहा है. बच्चों पर बमबारी कर रहा है इसलिए उससे कोई बातचीत नहीं होगी.' 

बच्चों पर बम बरसा रहा तालिबान, उससे बातचीत का सवाल ही नहीं, उसका खात्मा करेंगे : डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान को खत्म करने पर जोर देते हुए उसके साथ किसी तरह की वार्ता की संभावना से इनकार किया है. ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों को बताया, 'तालिबान निर्दोष लोगों को मार रहा है. बच्चों पर बमबारी कर रहा है. परिवारों पर बमबारी की जा रही है, पूरे अफगानिस्तान में बमबारी की जा रही है. इसलिए तालिबान से कोई बातचीत नहीं होगी.' 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को जारी मदद रोकने के बाद अमेरिका ने चीन की क्षमता पर भी उठाए सवाल, 10 बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम तालिबान से बात नहीं करना चाहते. जो काम हमें करना है, हम उसे पूरा करने जा रहे हैं. जिस काम को कोई नहीं पूरा कर पाया, हम उसे पूरा करने जा रहे हैं.' काबुल में तालिबान द्वारा हाल ही में किए गए हमलों में कम से कम 125 लोगों की मौत हो चुकी है, जो ट्रंप प्रशासन के लिए एक सीधी चुनौती है. 

यह भी पढ़ें : तालिबान के साथ जल्द से जल्द बातचीत करना चाहता है अमेरिका

ट्रंप ने 16 जनवरी को कहा था कि अमेरिकी फौजों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तालिबान पर जबरदस्त कहर बरपाया है और उन्होंने अगस्त 2017 में जिस दक्षिण एशिया नीति का ऐलान किया था, वह बहुत तेजी से काम कर रही है. तालिबान आतंकवादियों ने काबुल में 21 से 22 जनवरी के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला किया था, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 14 विदेशी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : अमेरिका पर भड़का पाकिस्तान, कहा- सहयोगी राष्ट्र के साथ ऐसा बर्ताव करना ठीक नहीं

तालिबान ने शनिवार को विस्फोटकों से भरे एक एंबुलेंस में विस्फोट कर दिया था. इसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी और 235 अन्य घायल हो गए थे. इस दौरान आईएस द्वारा जलालाबाद में बुधवार को ब्रिटिश गैर सरकारी संगठन 'सेव द चिल्ड्रन' के मुख्यालय पर किए गए हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी. आईएस आतंकवादियों ने सोमवार को काबुल में एक सैन्यअड्डे पर हमला किया, जिसमें 11 जवान मारे गए थे.

ट्रंप के सोमवार के बयान से तालिबान के साथ वार्ता पर अमेरिका के रुख को लेकर अस्पष्टता समाप्त हो गई. उदाहरण के लिए विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बीते अगस्त में कहा था कि अमेरिका बिना किसी पूर्व शर्त के अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता में सहयोग करेगा. हालांकि, ट्रंप ने भविष्य में विभिन्न परिस्थितियों में वार्ता की संभावनाओं का स्वागत किया है. 

VIDEO : आज का एजेंडा : पाकिस्तान के पीछे क्यों अमेरिका ?


ट्रंप ने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाकर तालिबान के साथ संघर्ष का स्तर बढ़ा दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों की मदद करने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने ऐलान किया था कि पाकिस्तान जब तक तालिबान का समर्थन करना जारी रखेगा, उसे दी जाने वाली एक अरब डॉलर से अधिक की राशि पर रोक जारी रहेगी. 

(इनपुट : IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: