विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2013

पाकिस्तान से परमाणु ऊर्जा पर वार्ता नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा पर चर्चा किए जाने की खबरों को अफवाह करार देते हुए इससे इनकार किया है। अमेरिका ने हालांकि यह अवश्य कहा कि ऊर्जा संकट से निपटने की पाकिस्तान की कोशिशों को लेकर उसका रवैया सहयोगात्मक है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने बुधवार को इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमने इस तरह की अफवाह देखी है, लेकिन मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि नागरिक परमाणु प्राद्यौगिकी पर पाकिस्तान के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।"

उन्होंने कहा, "इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पाकिस्तान सरकार या अमेरिका की ओर से सरकारी एजेंसी ओवरसीज प्राइवेट इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन नागरिक परमाणु प्रौद्योगिकी को लेकर हमारे बीच कोई चर्चा नहीं हुई।"

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका पाकिस्तान के ऊर्जा संकट से निपटने में परमाणु ऊर्जा को एक विकल्प के रूप में देखता है, पैट्रिक ने कहा, "मैं एक बार फिर आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन आप जानते हैं कि ऊर्जा समस्याओं से निपटने की पाकिस्तान की कोशिशों के प्रति हमारा रवैया सहयोगात्मक रहा है।"

पाकिस्तान की नई सरकार द्वारा भारत से ऊर्जा आयात करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर पैट्रिक ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाने वाली हर चीज अच्छी है। यदि किसी कदम से दोनों देशों के संबंध में गर्माहट आती है तो हम इसका स्वागत करते हैं। दोनों देशों के बीच सहयोग ऊर्जा क्षेत्र में हो या आर्थिक क्षेत्र में अथवा किसी अन्य क्षेत्र में, यह अच्छा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परमाणु वार्ता, पाकिस्तान, अमेरिका, US, Pakistan, Nuke Power
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com