एफ 16 विमान की फाइल फोटो
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि वह अब अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान देने के लिए नहीं कहेगा। वह जॉर्डन के एफ-16 जेट को खरीदेगा।
सीनेट की रक्षा एवं विदेश मामलों की स्थाई समिति से विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के फैसले से अमेरिका संतुष्ट प्रतीत हो रहा है। चौधरी ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों में तनाव आने की एक खास वजह चीन के साथ पाकिस्तान की मित्रता है। उन्होंने कहा, 'कुछ मुद्दों पर अमेरिका के साथ पाकिस्तान सहयोग नहीं कर सकता। इन मुद्दों में से एक पाकिस्तान की संप्रभुता भी है।'
सचिव ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों में तनाव पाकिस्तान के लिए नई बात नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने 16 साल तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। अगर उसने शांति प्रक्रिया पर केवल छह साल दिए होते, तो आज हालात कुछ और होते।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सीनेट की रक्षा एवं विदेश मामलों की स्थाई समिति से विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के फैसले से अमेरिका संतुष्ट प्रतीत हो रहा है। चौधरी ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों में तनाव आने की एक खास वजह चीन के साथ पाकिस्तान की मित्रता है। उन्होंने कहा, 'कुछ मुद्दों पर अमेरिका के साथ पाकिस्तान सहयोग नहीं कर सकता। इन मुद्दों में से एक पाकिस्तान की संप्रभुता भी है।'
सचिव ने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों में तनाव पाकिस्तान के लिए नई बात नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने 16 साल तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। अगर उसने शांति प्रक्रिया पर केवल छह साल दिए होते, तो आज हालात कुछ और होते।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, एफ 16, एफ 16 विमान, जॉर्डन, एजाज चौधरी, पाक अमेरिका संबंध, Pakistan, Aizaz Chaudhry, Pakistan US Ties, F 16 Jets