विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

चीन में कोयला खदान विस्फोट में नौ मरे, 38 फंसे

चीन में कोयला खदान विस्फोट में नौ मरे, 38 फंसे
बीजिंग: दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में नौ खनिकों की मौत हो गई है और 38 अन्य जमीन के नीचे फंस गए हैं।

यह विस्फोट बुधवार शाम तेल प्रचुर पंजहीहुआ शहर की शिक्सजैवांग कोयला खदान में हुआ। हादसे के वक्त खदान में 152 खनिक काम कर रहे थे।

बचाव दल के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नौ लोगों के मरने की पुष्टि की है। मरनेवालों में वे तीन खनिक भी शामिल हैं, जिन्होंने खदान से बाहर निकाले जाने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। खदान में फंसे खनिकों को निकालने के लिए राहत एवं बचावकार्य जारी है। विस्फोट झेंगजीन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कंपनी लिमिटेड के स्वामित्व वाली खदान में हुआ। लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के चलते चीन की खदानों में रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coal Mine Blast In China, Blast In Coal Mine, चीन की कोयला खदान में विस्फोट, कोयला खदान में विस्फोट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com