विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

चीन में कोयला खान में विस्फोट होने से 10 की मौत

चीन में कोयला खान में विस्फोट होने से 10 की मौत
बीजिंग: चीन में दो अलग-अलग कोयला खानों में हुए हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लापता हैं।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम गुइझोउ प्रांत में बीती रात को एक कोयला खान में गैस में विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

विस्फोट पुआन काउंटी के लुशिया टाउनशिप में स्थित कोयला खान में हुआ।

खबर के अनुसार, बचाव अभियान जारी है और अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं।

एक अन्य हादसे में उत्तर पश्चिम चीन के शांक्शी प्रांत में भूस्खलन होने से एक खान कंपनी के क्वार्टर में रह रहे करीब 40 लोगों के लापता होने की सूचना है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा रात में हुआ।

लापता लोगों को ढूंढने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com