Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेनेजुएला में ह्यूगो शावेज के बाद उनकी सेवा में दस साल से लगे निकोलस मादुरो अब उनकी जगह लेंगे। शावेज की मौत से पहले ही मादुरो ने भूमिका निभानी शुरू कर दी थी।
पिछले सप्ताह मादुरो ने एक विपक्षी नेता के संदर्भ में कहा था, हम प्रण लेते हैं कि किसी बुर्जुआ को लोगों को परेशान नहीं करने देंगे। उन्होंने विपक्ष और अमेरिकी ‘‘साम्राज्य’’ की भी आलोचना की थी।
शावेज की मौत की घोषणा से पहले मादुरो ने अमेरिकी दूतावास से संबंधित दो सैन्य विशेषज्ञों को निष्कासित कर दिया था। मादुरो ने उन पर शावेज को कैंसर से संक्रमित करने का आरोप लगाया था और विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
कभी बस चालक रह चुके 50 वर्षीय मादुरो को पहले उदारवादी नेता माना जाता था। विदेशमंत्री के तौर पर उन्होंने अपनी कूटनीति को भी धार दे ली।
सरकारी चैनलों पर मादुरो को लोगों को सस्ते घरों की चाबी देते हुए, नये अस्पताल दिखाते हुए और छात्रों के लिए बस चलाते हुए देखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
निकोलस मादुरो, ह्यूगो शावेज, वेनेजुएला, ह्यूगो शावेज की मौत, Nicolas Maduro, Hugo Chavez, Venezuela, Hugo Chavez Death