डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका और रूस के बीच उच्च स्तरीय राजनयिक वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार किया जा सके. विदेश मंत्रालय ने कल जारी एक बयान में कहा कि राजनीतिक मामलों के अवर सचिव थॉमस शैनन सोमवार को न्यूयार्क जाएंगे जहां वह ‘‘द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करने के लिए’’ रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयावकोव से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मॉस्को में पिछले महीने जिन बातों पर सहमति जताई थी, यह बैठक उस वार्ता को आगे बढ़ाएगी. शैनन अैर रयावरोव की अध्यक्षता में कार्य समूह अमेरिका और रूस के संबंधों को आगे बढ़ाने में रकावट पैदा करने वाली उन बातों पर चर्चा करेंगे जो सीरिया एवं यूक्रेन जैसे बड़े मामलों पर सहयोग की राह में बाधक हैं. इन बातों में दोनों देशों में पुलिस एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा राजनयिकों एवं आम नागरिकों के साथ व्यवहार का मामला भी शामिल है.
टिलरसन ने घोषणा करते हुए कहा कि कार्य समूह ‘‘छोटे मामलों को देखेगा और संबंधों में स्थिरता के लिए प्रगति करेगा ताकि हम और गंभीर समस्याओं को सुलझा सकें.’’ रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मास्को में रयावकोव के हवाले से कहा कि शैनन के साथ उनकी बैठक में अन्य बातों के अलावा ‘‘दोनों देशों के राजनयिक प्रतिनिधित्वों के सामान्य कामकाज से जुड़े प्रश्नों’’ को कवर किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मॉस्को में पिछले महीने जिन बातों पर सहमति जताई थी, यह बैठक उस वार्ता को आगे बढ़ाएगी. शैनन अैर रयावरोव की अध्यक्षता में कार्य समूह अमेरिका और रूस के संबंधों को आगे बढ़ाने में रकावट पैदा करने वाली उन बातों पर चर्चा करेंगे जो सीरिया एवं यूक्रेन जैसे बड़े मामलों पर सहयोग की राह में बाधक हैं. इन बातों में दोनों देशों में पुलिस एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा राजनयिकों एवं आम नागरिकों के साथ व्यवहार का मामला भी शामिल है.
टिलरसन ने घोषणा करते हुए कहा कि कार्य समूह ‘‘छोटे मामलों को देखेगा और संबंधों में स्थिरता के लिए प्रगति करेगा ताकि हम और गंभीर समस्याओं को सुलझा सकें.’’ रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने मास्को में रयावकोव के हवाले से कहा कि शैनन के साथ उनकी बैठक में अन्य बातों के अलावा ‘‘दोनों देशों के राजनयिक प्रतिनिधित्वों के सामान्य कामकाज से जुड़े प्रश्नों’’ को कवर किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं