विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

न्यूयॉर्क एयरपोर्ट के टर्मिनल पर भरा पानी, भीषण सर्दी के कारण फटी पानी की पाइप 

तूफान के कारण उपकरणों को पहुंची क्षति और कई उड़ानें निलंबित होने के कारण जॉन एफ. कैनेडी हवाईअड्डे पर पहले से ही परेशानी से घिरे यात्रियों की दिक्कत पाइप फटने से और ज्यादा बढ़ गई.

न्यूयॉर्क एयरपोर्ट के टर्मिनल पर भरा पानी, भीषण सर्दी के कारण फटी पानी की पाइप 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
न्यूयॉर्क: सर्द तूफानी हवाओं से तापमान में आई गिरावट के कारण न्यूयॉर्क अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पानी आपूर्ति की मुख्य पाइप लाइन फट गई और टर्मिनल पर पानी भर गया. इस कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं. तूफान के कारण उपकरणों को पहुंची क्षति और कई उड़ानें निलंबित होने के कारण जॉन एफ. कैनेडी हवाईअड्डे पर पहले से ही परेशानी से घिरे यात्रियों की दिक्कत पाइप फटने से और ज्यादा बढ़ गई.

यह भी पढ़ें : अमेरिका में माइनस 35 तो लद्दाख में भी माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

सीएनएन पर प्रसारित फुटेज के अनुसार, छत से पानी टपकने लगा और अराइवल वाला क्षेत्र पानी से भर गया. हवाईअड्डे की देखरेख करने वाली पोर्ट अथॉरिटी ऑफ न्यूयॉर्क एंड न्यू जर्सी के एक प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल चार से अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है. पानी की पाइप दोपहर करीब दो बजे फटी है.

VIDEO : उत्तर भारत में सर्दी का सितम, लद्दाख में भारी बर्फबारी


प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल चार के पश्चिमी छोर पर करीब आठ सेंटीमीटर तक पानी भर गया. उन्होंने कहा कि पाइप फटने के कारणों की जांच की जा रही है. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com